The Keoladeo National Park or Keoladeo Ghana National Park formerly known as the Bharatpur Bird Sanctuary in Rajasthan, India is a famous avifauna sanctuary that sees (or saw) thousands of rare and highly endangered birds such as the Siberian Crane come here during the winter season. Over 230 species of birds are known to have made the National Park their home. It is also a major tourist centre with scores of ornithologists arriving here in the hibernal season. It was declared a protected sanctuary in 1971. It is also a declared World Heritage Site. The sanctuary was created 250 years ago and is named after a Keoladeo (Shiva) temple within its boundaries. Initially, it was a natural depression; and was flooded after the Ajan Bund was constructed by Maharaja Suraj Mal, the then ruler of the princely state of Bharatpur, between 1726 to 1763.
राजस्थान के भरतपुर जिले में स्थित बर्ड सेंचुरी यानी कि पक्षी अभरण्य बेहद खूबसूरत है। इसे केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के नाम से भी जानते हैं। यहां पर रंगबिरंगे पक्षियों का कलरव पर्यटकों को बहुत भाता है। सर्दी शुरू होते ही यहां पर प्रवासी पक्षियों का आगमन शुरू हो जाता है। इस बर्ड सेंचुरी में अफगानिस्तान, तुर्की, चीन जैसे हजारों किलोमीटर दूर देशों से आने वाले पक्षी पर्यटकों को बहुत भाते हैं। यहां पर करीब 300 से अधिक प्रजातियों के पक्षी देखने को मिलते हैं। पयर्टकों को सामान्य छोटी बतख, जंगली बतख, वेगंस, शोवेलेर्स, पिनटेल बतख, सामान्य बतख, लाल कलगी वाली बतख अपनी ओर आकर्षित करती है। यह भारत का सबसे बड़ा पक्षी अभयारण्य है। इसे 1982 में राष्ट्रीय उद्यान और 1985 में यूनेस्को द्वारा विश्व विरासत स्थल में शामिल किया गया। यहां घूमने का उचित समय सर्दियों में ही है।
#BharatpurBirdSanctuary #KeoladeoNationalPark #RajasthanTourism